बॉलीवुड
दुनिया की Richest लिस्ट में शामिल हुए सलमान खान, इस नंबर पर बनाया स्थान
बाॅलीवुड दबंग खान यानी सलमान खान फिल्माें में ताे है ही दमदार इसी के साथ-साथ अपने स्टाइल से लाखाें-कराेड़ाें लाेगाें के दिलाे पर करते हैं राज।

बाॅलीवुड दबंग खान यानी सलमान खान फिल्माें में ताे है ही दमदार इसी के साथ-साथ अपने स्टाइल से लाखाें-कराेड़ाें लाेगाें के दिलाे पर करते हैं राज। लेकिन इस बार इन्हाेने सबसे बड़ी बाजी मारी हैं। जी हां, बता दें कि इन्हाेंने Forbes 2018 की 100 सबसे अमीर सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी कर दी गई जिसमें सुपरस्टार सलमान खान का नाम सबसे ऊपर है। सलमान खान ने क्रिकेटर विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर हैं।
– टॉप 100 की लिस्ट में सलमान खान 253.25 करोड़ सालाना कमाई साथ पहले नंबर पर हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की सालाना कमाई 228.09 करोड़ रुपये है और वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
– बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार 185 के साथ तीसरे नंबर पर हैं, 2017 में 98.25 करोड़ अक्षय की कमाई रही।
– बॉलीवुड की अदाकारा दीपिका पादुकोण टॉप 10 की सूची में अकेली फीमेल सेलेब्स हैं। अपने पति रणवीर सिंह को भी कमाई के मामले में दीपिका ने पीछे छोड़ दिया है। उनकी सालाना कमाई 112.8 करोड़ रुपये है। 2017 में दीपिका की कमाई 59.45 करोड़ रही है।
– कैप्टन कूल धोनी 101.77 करोड़ सालाना कमाई के साथ लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं।
– 97. 50 करोड़ की कमाई के साथ आमिर छठे पायदान पर हैं।
– अमिताभ बच्चन: 96.17 करोड़ की कमाई के साथ बिग बी सातवें पायदान पर हैं।
– 84.7 करोड़ की सालाना कमाई के साथ रणवीर आठवें पायदान पर हैं।
80 करोड़ की सालाना कमाई के साथ मास्टर ब्लास्टर 9वीं पोजीशन पर हैं। अजय देवगन: बॉलीवुड के सिंघम 74.5 करोड़ की सालाना कमाई के साथ टॉप 10 नंबर में हैं। इसके अलावा इस साल शाहरुख की कमाई में 33 प्रतिशत की कमी आई है, आैर देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा 49 नंबर पर पहुंच गई हैं।