नई दिल्ली
Republic Day: अमर जवान ज्योति पहुंचकर PM मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
आज देश 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमर जवान ज्योति पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद वीरों को श्रद्धांजलि दी।

नई दिल्ली: आज देश 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमर जवान ज्योति पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद वीरों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भी वहां मौजूद रहे। अमर जवान ज्योति स्मारक का निर्माण 1971 के इंडो-पाक युद्ध में मारे गए भारतीय सैनिको में याद में किया गया। वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शनिवार को देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई।’’ इस मौके पर कई नेताओं ने बधाई देने के लिए सोशल मीडिया को माध्यम बनाया।
वहीं इस मौके पर दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी प्रमुख अमित शाह ने झंडा फहराया और देशवासियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे।
70वां गणतंत्र दिवस पर सबसे पहले तमिलनाडु के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने झंड फहराया है। आंध्र प्रदेश के गवर्नर, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और ओडिशा गर्वनर ने फहराया झंडा।
लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने अपने-अपने आवास पर तिरंगा पहराया।