जम्मू कश्मीर
J&K में पंचायत चुनाव का मतदान जारी, दिख रही लंबी कतारें, तस्वीरें बड़गाम के पोलिंग बूथ की
J&K में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है।

J&K में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है। इसके लिए राज्य में कुल 2,512 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए है। इसमें कश्मीर संभाग में 755 और जम्मू में 93 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है। वहीं कश्मीर के बडगाम जिले के पोलिंग बूथ से कुछ तस्वीरें सामने आयी है, जहां पर लोगों का अच्छा खासा तदाद देखने को मिल रहा है।
बता दें, J&K के पांचवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए मतदान आज सुबह आठ बजे से शुरू हो चुका है, जो दोपहर के 2 बजे तक चलेगा।वहीं राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने बताया कि पांचवें चरण में कुल 548 मतदान केंद्र अति सवंदेशनील में रखा गया है, जिसकी वजह से यहां पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। हालांकि अब तक किसी भी मतदान केंद्र से हिं’सा की बड़ी खबर सामने नहीं आयी है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि पांचवे चरण में कुल 4763 उम्मीदवार मैदान में है, जो 309 सरपंच सीटों और 1534 पंच सीटों के लिए मैदान में है। वहीं अगर पांचवे चरण में वोट डालने वाले मतदाता की बात करें तो सरपंच सीटों के लिए 4,04,283 मतदाता वोट डालेंगे वहीं पंच सीटों के लिए 2,70295 लोग मतदान करेंगे।
वहीं कश्मीर संभा में कुपवाड़ा जिला के मावर, कलमाबाद, बीहामा, बारामुला के वैलू, सिंहपोरा, कुलगाम के कुंड, बड़गाम के बीरवां, वाटरहैल, पुलवामा के पुलवामा, अरीपल,बांडीपोरा के बांडीपोरा, शोपियां के शोपियां, अनतंनाग के काजीगुंड, अच्छाबल, वीसू, शंगस, चित्रगुल में वोटिंग हुई थी। जानकारी के लिए आपको बता दें, जम्मू कश्मीर में चल रहे पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के दौरान कश्मीर के कुछ जगहों पर हिंसा की खबर सामने आयी थी। ऐसे में सुरक्षाबल इस बार अतिरिक्त चौकसी रख रही है।