भारत
कर्नाटक सरकार पर मंडराए खतरे के बादल, इस्तीफा देने को तैयार CM कुमारस्वामी
कर्नाटक सरकार में पिछले काफी समय से संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

कर्नाटक सरकार में पिछले काफी समय से संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार में उथल पुथल मची है। ऐसे में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने तो अपना सीएम पद त्यागने तक की बात कह डाली है। कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस के विधायक अपनी लाइन क्रास कर रहे हैं उन्होनें कहा कि उन्हें अपनी हद में रहना चाहिए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
आपको बता दें कि कांग्रेस के कुछ विधायकों ने बयान दिया था कि उनके नेता कुमारस्वामी नहीं बल्कि कांग्रेस के सिद्धारमैया हैं। जिस पर एचडी कुमारस्वामी ने जवाब दिया है। कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस को इन सभी मुद्दों को देखना चाहिए, अगर वो ये सब जारी रखना चाहते हैं तो मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक की सरकार पर संकट मंडरा रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही दो निर्दलीय विधायकों ने कुमारस्वामी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। इससे पहले कांग्रेस के ही कुछ विधायक नाराज चल रहे थे और कहा जा रहा था कि वे सभी भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में थे।
कर्नाटक में क्या है समिकरण
कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए 113 विधायकों की जरूरत है। अभी कुमारस्वामी सरकार के साथ कांग्रेस के 80 और जेडीएस के 37 यानी कुल 117 विधायक हैं, जबकि 2 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया है, वहीं बसपा का 1 विधायक पहले ही समर्थन वापस ले चुका है। गौरतलब है कि बीजेपी के पास अभी 104 विधायक हैं ऐसे में उसे 9 विधायकों की जरूरत है।