मध्यप्रदेश
उज्जैन में बदमाशों ने RPF के जवानों पर हमला कर छीनी AK 47
उज्जैन: जिले के बड़नगर में कुछ बदमाशों ने आरपीएफ के जवानों से एके 47 बंदूक छीन ली। जवान बड़नगर के सुंदरबाद से रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए गस्त पर जा रहे थे। तभी करीब 10 बदमाशों ने इस घटना को अंजाम देते हुए जवानों से बंदूक छीन ली। इस दौरान बदमाशों के हमले से दो जवान घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रतलाम भेज दिया गया है। एक जवान के सिर में गंभीर चोट आई है। PunjabKesari ,Madhya Pardesh ,Hindi News ,Ujjain Hindi News ,Badnagar ,CRPF ,Punk ,Attack ,AK 47 ,उज्जैन समाचार,बड़नगर,सुंदरबाद,आरपीएफ जवान,बदमाश,एके 47,हमला, घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो उन्होंने तुरंत ही सर्चिंग अॉपरेशन की शुरुआत की। आरपीएफ के जवानों पर हुए हमले के बाद उज्जैन के एसपी सचिन अतुलकर ने कहा है कि, बड़नगर के सभी गांवों में सर्चिंग प्रक्रिया चलाई जा रही है। पुलिस को इस बात का शक है कि, भेंड़ बकरी चराने वालों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

उज्जैन: cली। जवान बड़नगर के सुंदरबाद से रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए गस्त पर जा रहे थे। तभी करीब 10 बदमाशों ने इस घटना को अंजाम देते हुए जवानों से बंदूक छीन ली। इस दौरान बदमाशों के हमले से दो जवान घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रतलाम भेज दिया गया है। एक जवान के सिर में गंभीर चोट आई है।
घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो उन्होंने तुरंत ही सर्चिंग अॉपरेशन की शुरुआत की। आरपीएफ के जवानों पर हुए हमले के बाद उज्जैन के एसपी सचिन अतुलकर ने कहा है कि, बड़नगर के सभी गांवों में सर्चिंग प्रक्रिया चलाई जा रही है। पुलिस को इस बात का शक है कि, भेंड़ बकरी चराने वालों ने इस घटना को अंजाम दिया है।