दुनिया
बर्लिन : Airport के रनवे पर कार लेकर पहुंचा नशे में चूर शख्स
बर्लिन के हनोवर हवाईअड्डे पर शनिवार को नशे में चूर एक शख्स गेट पार करते हुए अपनी कार चलाते हुए रनवे पर पहुंच गया

बर्लिनः बर्लिन के हनोवर हवाईअड्डे पर शनिवार को नशे में चूर एक शख्स गेट पार करते हुए अपनी कार चलाते हुए रनवे पर पहुंच गया, जिसके बाद हवाईअड्डे को कुछ घंटों के लिए बंद करना पड़ा। एक समाचार एजेंसी के अनुसार, एक बीएमडब्लू कार स्थानीय समय लगभग 3.30 बजे हवाईअड्डे के रनवे तक पहुंच गई, जिसे देखते हुए यहां भारी पुलिस दल और विस्फोटक टीमों की तैनाती की गई। कार पर पोलैंड की लाइसेंस प्लेट थी।
हनोवर पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, पोलैंड का 21 वर्षीय शख्स रनवे पर पहुंचा और एक विमान के लैंड करने के दौरान उसके पीछे कार दौड़ाने लगा। पुलिस ने कार को रोका और चालक को हिरासत में लिया गया। इस भारी सुरक्षा चूक के कारण प्रस्थान और लैंडिंग करने वाली सभी उड़ानों को ऐहतियातन रद्द कर दिया गया।
लगभग आठ बजे उड़ानों का आवागमन फिर से शुरू हुआ। शख्स की शुरुआती जांच करने पर पाया गया कि नशे की वजह से उसकी सोचने-समझने की शक्ति कमजोर पड़ गई थी। उसकी कार से कोई खतरनाक वस्तु बरामद नहीं हुई है।